Thursday 27 March 2014

Virender Sehwag Hits Century In County Cricket Latest News In Hindi

अबू धाबी. टीम इंडिया के स्टार ओपनर रहे वीरेंद्र सहवाग फॉर्म में लौटते नजर आ रहे हैं। लंबे समय से सेंचुरी के लिए तरस रहे वीरू ने चैंपियन काउंटी मैच में बतौर कप्तान 109 रन की पारी खेली। उनके शतक के दम पर मेरिलबॉन क्रिकेट क्लब ने डरहम टीम को 6 विकेट से हराया।
 टीम से बाहर घूम रहे थे वीरेंद्र सहवाग, कप्तान बनकर जड़ा तूफानी सैकड़ा
चार दिवसीय मुकाबले में एमसीसी क्लब को आखिरी पारी में 224 रन का टारगेट मिला था। कप्तान वीरेंद्र सहवाग के शतक (109 रन) और समित पटेल की नाबाद 48 रन की पारी के दम पर एमसीसी ने 4 विकेट के नुकसान पर उसे हासिल कर लिया।

No comments:

Post a Comment