Tuesday 11 March 2014

Icc Twenty 20 Cricket World Cup Oldest Players News In Hindi

खेल डेस्क. आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज आगामी 16 मार्च को क्वालिफायर टीमों के मुकाबलों से होगा। 16 टीमों के बीच खेले जा रहे टूर्नामेंट को लेकर फैन्स काफी उत्साहित हैं।
 टी-20 वर्ल्ड कप के 'सीनियर सिटिजन', 11 'बूढ़े' देंगे युवाओं को टक्कर
टूर्नामेंट की खास बात यह है कि मैच एशियाई मैदानों पर होंगे। मतलब चौकों और छक्कों की बरसात। टी-20 क्रिकेट की शुरुआत क्रिकेट में कम होते लोगों के इंटरेस्ट के कारण हुई थी। यह क्रिकेट का सबसे युवा फॉर्मेट है।
आगे क्लिक कर जानिए, किन कारणों से टीमों ने युवाओं के स्थान पर इन बुजुर्गों को दी है टीम में जगह...

No comments:

Post a Comment