Wednesday 26 March 2014

Former Indian Cricketer Kapil Dev Latest News In Hindi

मुंबई. वर्ल्ड कप-1983 पर आधारित एक फिल्म बनाई जाएगी, जिसमें कपिल देव और सुनील गावस्कर काम कर सकते हैं। संजय पूरन सिंह इस फिल्म को निर्देशित करेंगे। फिल्म का नाम संभवत: ‘1983’ होगा। संजय ने कहा, "मैं 1983 के वर्ल्ड कप क्रिकेट पर फिल्म निर्देशित करने को लेकर रोमांचित हूं। मैं इस बात से हैरान हूं कि अब तक किसी ने इस पर फिल्म क्यों नहीं बनाई। हम अभी इसकी कहानी पर काम कर रहे हैं और साल के अंत में इसकी शूटिंग शुरू होगी।"
 कपिल-गावस्कर फिर उतरेंगे मैदान पर, जिताएंगे भारत को ‘वर्ल्ड कप-1983’!
संजय ने कहा, "मेरी फिल्म में दो किरदार कपिल देव और सुनील गावस्कर से प्रेरित होंगे। इस फिल्म में कपिल देव और सुनील गावस्कर काम करेंगे या नहीं इस बारे में बात करना अभी जल्दबाजी होगी।" चर्चा है, इस फिल्म में सुनील गावस्कर और कपिल देव अतिथि कलाकार के तौर पर काम कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment