Thursday 27 March 2014

ICC Twenty 20 World Cup Special Stumps News In Hindi

मीरपुर. ट्वेंटी20 वर्ल्ड कप में मैच जीतने की खुशी में खिलाड़ी स्टंप्स साथ नहीं ले जा पा रहे हैं। आईसीसी ने टूर्नामेंट को नया रंग देने के लिए खास तरह के स्टंप्स को लॉन्च किया है।
T-20 वर्ल्ड कप के 'लल्लन टाप' स्टंप्स, एक गिल्ली है iPhone जितनी महंगी
 
ये स्टंप्स इतने महंगे हैं कि कंपनी हर मैच के लिए अलग स्टंप्स नहीं दे सकती। यहां तक कि चैंपियन टीम का कप्तान भी इन्हें घर नहीं ले जा सकता। क्रिकेट मैचों में अकसर जीत के बाद कप्तान एक स्टंप अपने साथ ले जाते हैं, लेकिन यहां उन्हें इसकी इजाजत नहीं। 

No comments:

Post a Comment