Monday 31 March 2014

T-20 World Cup : Sixer King Yuvraj Singh Latest News In Hindi

खेल डेस्क. भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप के अपने अंतिम लीग मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 73 रन से पराजित कर दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया अपने सभी विकेट खोकर 86 रन ही बना सकी। यह भारत की टूर्नामेंट के लीग मुकाबलों में लगातार चौथी जीत है। भारत के लिए सबसे अच्छी बात यह रही कि काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे ‘सिक्सर किंग’ युवराज सिंह ने 60 रन बनाकर शानदार वापसी की।
 ‘सिक्सर किंग’ युवी के आगे कंगारू हुए फेल, एक ही मैच में बना डाले कई रिकॉर्ड
 अर्धशतकीय पारी के दौरान छह गेंदों में छह छक्के लगा चुके युवराज सिंह ने 43 गेंदों में पांच चौके और चार छक्के लगाए। अपनी पारी में उन्होंने जेम्स म्यूरहेड को दो, स्टार्क और शेन वाटसन को एक-एक छक्के लगाए। युवराज ने म्यूरहेड और शेन वाटशन की गेंदों पर 16-16 रन लिए और स्टार्क की सात गेंदों में 12 रन जोड़े।

No comments:

Post a Comment