Friday 14 March 2014

Captain Mahendra Singh Dhoni t20 Cricket World Cup Record

नई दिल्ली. टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप में टीम को विनर बनाकर हिट हुए थे। उन्हें सीमित ओवर क्रिकेट का एक्सपर्ट माना जाता है। मैच चाहे किसी भी स्थिति में क्यों न हो, वे अपने बल्ले के कमाल से उसका पासा पलट सकते हैं। बैटिंग में भले ही धोनी हिट हैं, लेकिन एक मोर्चा ऐसा भी है जिसमें वे अब तक पिछड़े हुए हैं।
 T-20 के सबसे 'फिसड्डी' चैंपियन हैं कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, जानें आंकड़े
धोनी ने टी-20 इंटरनेशनल में पिछले 7 सालों में 43 मैच खेले हैं, जिनकी 40 पारियों में उन्होंने 772 रन बनाए हैं। हैरानी की बात यह है कि इंटरनेशनल टी-20 की किसी भी पारी में वे अब तक 50 का आंकड़ा पार नहीं कर पाए हैं।

No comments:

Post a Comment