Monday 31 March 2014

LIVE Mahendra Singh Dhoni Involved In IPL Spot Fixing Case News In Hindi

नई दिल्ली. आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद एन श्रीनिवासन ने यू-टर्न लेते हुए बीसीसीआई अध्यक्ष का पद छोड़ने के लिए हामी भर दी है। उन्होंने कोर्ट को बताया कि वे बीसीसीआई प्रेसिडेंट का पद छोड़ रहे हैं। वहीं सुनील गावस्कर ने कहा है कि बीसीसीआई अध्यक्ष बनना उनके लिए सम्मान की बात होगी। गावसकर ने कहा, 'यदि सुप्रीम कोर्ट कुछ सुझाव देता है तो आपको उसे मानना चाहिए। वैसे मेरा बीसीसीआई से कॉमेंटेटर के तौर पर अनुबंध है, लेकिन अगर कोर्ट चाहता है कि मैं कोई जिम्मेदारी संभालूं तो मैं ऐसा करूंगा।'
श्रीनिवासन पद छोड़ने को तैयार, सनी बोले- BCCI चीफ बनना सम्मान की बात
 
गौरतलब है कि कोर्ट ने श्रीनिवासन के स्थान पर सुनील गावसकर को अंतरिम अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव दिया है। गावसकर के पास क्रिकेट का अच्छा अनुभव है। इसी वजह से कोर्ट ने उनका नाम आगे किया है। सुप्रीम कोर्ट में केस की सुनवाई के दौरान महेंद्र सिंह धोनी का नाम भी आया है। इंडियन टीम के कैप्टन धोनी पर केस में गलतबयानी करने का आरोप भी लगा।

No comments:

Post a Comment