Monday 31 March 2014

T-20 World Cup : Sixer King Yuvraj Singh Latest News In Hindi

खेल डेस्क. भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप के अपने अंतिम लीग मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 73 रन से पराजित कर दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया अपने सभी विकेट खोकर 86 रन ही बना सकी। यह भारत की टूर्नामेंट के लीग मुकाबलों में लगातार चौथी जीत है। भारत के लिए सबसे अच्छी बात यह रही कि काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे ‘सिक्सर किंग’ युवराज सिंह ने 60 रन बनाकर शानदार वापसी की।
 ‘सिक्सर किंग’ युवी के आगे कंगारू हुए फेल, एक ही मैच में बना डाले कई रिकॉर्ड
 अर्धशतकीय पारी के दौरान छह गेंदों में छह छक्के लगा चुके युवराज सिंह ने 43 गेंदों में पांच चौके और चार छक्के लगाए। अपनी पारी में उन्होंने जेम्स म्यूरहेड को दो, स्टार्क और शेन वाटसन को एक-एक छक्के लगाए। युवराज ने म्यूरहेड और शेन वाटशन की गेंदों पर 16-16 रन लिए और स्टार्क की सात गेंदों में 12 रन जोड़े।

Sakshi Dhoni In Bangladesh For t20 Cricket World Cup 2014 News In Hindi

मीरपुर. टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में नाम आने से परेशान हैं। इस मुश्किल की घड़ी में उनका साथ दे रही हैं उनकी धर्मपत्नी साक्षी।
आरोपों को झेल रहे कप्तान धोनी का साथ निभा रही हैं डार्लिंग साक्षी
साक्षी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए धोनी के साथ बांग्लादेश आई हैं। वे प्रीति अश्विन (आर अश्विन की वाइफ) के साथ लगभग हर मैच देखने स्टेडियम पहुंचती हैं। फेसबुक पर उनके फैन्स पेज पर कुछ तस्वीरें शेयर की गईं हैं। उनमें से एक तस्वीर में साक्षी बांग्लादेश रिक्शा को चला रही हैं।
                        आगे क्लिक कर देखिए, साक्षी धोनी की हाल में पोस्ट की गईं कुछ तस्वीरें

LIVE Mahendra Singh Dhoni Involved In IPL Spot Fixing Case News In Hindi

नई दिल्ली. आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद एन श्रीनिवासन ने यू-टर्न लेते हुए बीसीसीआई अध्यक्ष का पद छोड़ने के लिए हामी भर दी है। उन्होंने कोर्ट को बताया कि वे बीसीसीआई प्रेसिडेंट का पद छोड़ रहे हैं। वहीं सुनील गावस्कर ने कहा है कि बीसीसीआई अध्यक्ष बनना उनके लिए सम्मान की बात होगी। गावसकर ने कहा, 'यदि सुप्रीम कोर्ट कुछ सुझाव देता है तो आपको उसे मानना चाहिए। वैसे मेरा बीसीसीआई से कॉमेंटेटर के तौर पर अनुबंध है, लेकिन अगर कोर्ट चाहता है कि मैं कोई जिम्मेदारी संभालूं तो मैं ऐसा करूंगा।'
श्रीनिवासन पद छोड़ने को तैयार, सनी बोले- BCCI चीफ बनना सम्मान की बात
 
गौरतलब है कि कोर्ट ने श्रीनिवासन के स्थान पर सुनील गावसकर को अंतरिम अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव दिया है। गावसकर के पास क्रिकेट का अच्छा अनुभव है। इसी वजह से कोर्ट ने उनका नाम आगे किया है। सुप्रीम कोर्ट में केस की सुनवाई के दौरान महेंद्र सिंह धोनी का नाम भी आया है। इंडियन टीम के कैप्टन धोनी पर केस में गलतबयानी करने का आरोप भी लगा।

Friday 28 March 2014

India Vs Bangladesh Icc t20 World Cup Match Preview News In Hindi

मीरपुर. महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्‍नई सुपर किंग्‍स आईपीएल के इस सीजन से बाहर नहीं होगी। सुप्रीम कोर्ट के इस एलान से बांग्‍लादेश में टी-20 वर्ल्‍ड कप खेल रहे धोनी और उनके साथियों ने राहत की सांस जरूर ली होगी, लेकिन शुक्रवार के मुकाबले में उनकी टेंशन बढ़ सकती है।
 T-20 WC: सुप्रीम कोर्ट ने दी राहत, पर आज हसन बढ़ा सकते हैं धोनी की टेंशन
बांग्लादेश में हो रहे आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का मुकाबला शुक्रवार शाम 7 बजे से मेजबान टीम के साथ होगा। शाम को होने वाले इस मुकाबले में यदि धोनी बिग्रेड जीत दर्ज करती है तो वह टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। लेकिन, इसमें बांग्‍लादेश के ऑल राउंडर शाकिब अल हसन बड़ी बाधा बन सकते हैं।

Ipl Spot Fixing Supreme Court Latest News N Srinivasan Sunil Gavaskar

नई दिल्ली. आईपीएल स्‍पॉट फिक्सिंग मामले की सुनवाई कर रहे सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को अपना फैसला सुनाया। कोर्ट ने अपने फैसले के तहत सुनील गावसकर को बीसीसीआई की अंतरिम कमान सौंप दी है। गावसकर को आईपीएल तक बीसीसीआई का अंतरिम अध्‍यक्ष बनाया गया है। कोर्ट ने कहा कि आईपीएल बाद बीसीसीआई के उपाध्‍यक्ष शिवलाल बोर्ड के अध्‍यक्ष होंगे।
 सुप्रीम कोर्ट ने गावसकर को सौंपी बीसीसीआई की कमान, आईपीएल पर बैन नहीं
उधर, आईपीएल-7 के भविष्‍य को लेकर चल रही अटकलों पर भी कोर्ट के फैसले के बाद विराम लग गया है। इस टूर्नामेंट के सभी मैच तय समय पर होंगे। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में आईपीएल की किसी टीम को खेलने से रोकने पर आदेश देने से इनकार कर दिया। इससे पहले कोर्ट से मांग की गई थी कि चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और राजस्‍थान रॉयल्‍स के मैच खेलने पर प्रतिबंध लगाया जाए।
                             आगे की स्‍लाइड में पढ़ें: गावसकर का नाम ही क्‍यों?

Thursday 27 March 2014

Virender Sehwag Hits Century In County Cricket Latest News In Hindi

अबू धाबी. टीम इंडिया के स्टार ओपनर रहे वीरेंद्र सहवाग फॉर्म में लौटते नजर आ रहे हैं। लंबे समय से सेंचुरी के लिए तरस रहे वीरू ने चैंपियन काउंटी मैच में बतौर कप्तान 109 रन की पारी खेली। उनके शतक के दम पर मेरिलबॉन क्रिकेट क्लब ने डरहम टीम को 6 विकेट से हराया।
 टीम से बाहर घूम रहे थे वीरेंद्र सहवाग, कप्तान बनकर जड़ा तूफानी सैकड़ा
चार दिवसीय मुकाबले में एमसीसी क्लब को आखिरी पारी में 224 रन का टारगेट मिला था। कप्तान वीरेंद्र सहवाग के शतक (109 रन) और समित पटेल की नाबाद 48 रन की पारी के दम पर एमसीसी ने 4 विकेट के नुकसान पर उसे हासिल कर लिया।

LIVE Mahendra Singh Dhoni Involved In IPL Spot Fixing Case News In Hindi

नई दिल्ली. श्रीनिवासन ने अपने रुख पर यू-टर्न लेते हुए बीसीसीआई अध्यक्ष का पद छोड़ने के लिए हामी भर दी है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि वे बीसीसीआई प्रेसिडेंट का पद छोड़ रहे हैं। वे जांच खत्म होने तक अध्यक्ष पद नहीं संभालेंगे। 
IPL SPOT-FIXING CASE: श्रीनिवासन ने छोड़ा BCCI अध्यक्ष का पद, धोनी का नाम भी आया
 
 सुप्रीम कोर्ट ने उनके स्थान पर सुनील गावसकर को अंतरिम अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा है। गावसकर के पास क्रिकेट का अच्छा अनुभव है इसी वजह से कोर्ट ने उनका नाम आगे किया है।
सुप्रीम कोर्ट ने साथ ही राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के जांच पूरी होने तक खेलने पर रोक लगाई है। यदि 16 अप्रैल से पहले कोर्ट किसी निर्णय पर नहीं पहुंचता तो ये दोनों टीमें इस साल के टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगी।