Monday 31 March 2014

T-20 World Cup : Sixer King Yuvraj Singh Latest News In Hindi

खेल डेस्क. भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप के अपने अंतिम लीग मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 73 रन से पराजित कर दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया अपने सभी विकेट खोकर 86 रन ही बना सकी। यह भारत की टूर्नामेंट के लीग मुकाबलों में लगातार चौथी जीत है। भारत के लिए सबसे अच्छी बात यह रही कि काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे ‘सिक्सर किंग’ युवराज सिंह ने 60 रन बनाकर शानदार वापसी की।
 ‘सिक्सर किंग’ युवी के आगे कंगारू हुए फेल, एक ही मैच में बना डाले कई रिकॉर्ड
 अर्धशतकीय पारी के दौरान छह गेंदों में छह छक्के लगा चुके युवराज सिंह ने 43 गेंदों में पांच चौके और चार छक्के लगाए। अपनी पारी में उन्होंने जेम्स म्यूरहेड को दो, स्टार्क और शेन वाटसन को एक-एक छक्के लगाए। युवराज ने म्यूरहेड और शेन वाटशन की गेंदों पर 16-16 रन लिए और स्टार्क की सात गेंदों में 12 रन जोड़े।

Sakshi Dhoni In Bangladesh For t20 Cricket World Cup 2014 News In Hindi

मीरपुर. टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में नाम आने से परेशान हैं। इस मुश्किल की घड़ी में उनका साथ दे रही हैं उनकी धर्मपत्नी साक्षी।
आरोपों को झेल रहे कप्तान धोनी का साथ निभा रही हैं डार्लिंग साक्षी
साक्षी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए धोनी के साथ बांग्लादेश आई हैं। वे प्रीति अश्विन (आर अश्विन की वाइफ) के साथ लगभग हर मैच देखने स्टेडियम पहुंचती हैं। फेसबुक पर उनके फैन्स पेज पर कुछ तस्वीरें शेयर की गईं हैं। उनमें से एक तस्वीर में साक्षी बांग्लादेश रिक्शा को चला रही हैं।
                        आगे क्लिक कर देखिए, साक्षी धोनी की हाल में पोस्ट की गईं कुछ तस्वीरें

LIVE Mahendra Singh Dhoni Involved In IPL Spot Fixing Case News In Hindi

नई दिल्ली. आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद एन श्रीनिवासन ने यू-टर्न लेते हुए बीसीसीआई अध्यक्ष का पद छोड़ने के लिए हामी भर दी है। उन्होंने कोर्ट को बताया कि वे बीसीसीआई प्रेसिडेंट का पद छोड़ रहे हैं। वहीं सुनील गावस्कर ने कहा है कि बीसीसीआई अध्यक्ष बनना उनके लिए सम्मान की बात होगी। गावसकर ने कहा, 'यदि सुप्रीम कोर्ट कुछ सुझाव देता है तो आपको उसे मानना चाहिए। वैसे मेरा बीसीसीआई से कॉमेंटेटर के तौर पर अनुबंध है, लेकिन अगर कोर्ट चाहता है कि मैं कोई जिम्मेदारी संभालूं तो मैं ऐसा करूंगा।'
श्रीनिवासन पद छोड़ने को तैयार, सनी बोले- BCCI चीफ बनना सम्मान की बात
 
गौरतलब है कि कोर्ट ने श्रीनिवासन के स्थान पर सुनील गावसकर को अंतरिम अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव दिया है। गावसकर के पास क्रिकेट का अच्छा अनुभव है। इसी वजह से कोर्ट ने उनका नाम आगे किया है। सुप्रीम कोर्ट में केस की सुनवाई के दौरान महेंद्र सिंह धोनी का नाम भी आया है। इंडियन टीम के कैप्टन धोनी पर केस में गलतबयानी करने का आरोप भी लगा।

Friday 28 March 2014

India Vs Bangladesh Icc t20 World Cup Match Preview News In Hindi

मीरपुर. महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्‍नई सुपर किंग्‍स आईपीएल के इस सीजन से बाहर नहीं होगी। सुप्रीम कोर्ट के इस एलान से बांग्‍लादेश में टी-20 वर्ल्‍ड कप खेल रहे धोनी और उनके साथियों ने राहत की सांस जरूर ली होगी, लेकिन शुक्रवार के मुकाबले में उनकी टेंशन बढ़ सकती है।
 T-20 WC: सुप्रीम कोर्ट ने दी राहत, पर आज हसन बढ़ा सकते हैं धोनी की टेंशन
बांग्लादेश में हो रहे आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का मुकाबला शुक्रवार शाम 7 बजे से मेजबान टीम के साथ होगा। शाम को होने वाले इस मुकाबले में यदि धोनी बिग्रेड जीत दर्ज करती है तो वह टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। लेकिन, इसमें बांग्‍लादेश के ऑल राउंडर शाकिब अल हसन बड़ी बाधा बन सकते हैं।

Ipl Spot Fixing Supreme Court Latest News N Srinivasan Sunil Gavaskar

नई दिल्ली. आईपीएल स्‍पॉट फिक्सिंग मामले की सुनवाई कर रहे सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को अपना फैसला सुनाया। कोर्ट ने अपने फैसले के तहत सुनील गावसकर को बीसीसीआई की अंतरिम कमान सौंप दी है। गावसकर को आईपीएल तक बीसीसीआई का अंतरिम अध्‍यक्ष बनाया गया है। कोर्ट ने कहा कि आईपीएल बाद बीसीसीआई के उपाध्‍यक्ष शिवलाल बोर्ड के अध्‍यक्ष होंगे।
 सुप्रीम कोर्ट ने गावसकर को सौंपी बीसीसीआई की कमान, आईपीएल पर बैन नहीं
उधर, आईपीएल-7 के भविष्‍य को लेकर चल रही अटकलों पर भी कोर्ट के फैसले के बाद विराम लग गया है। इस टूर्नामेंट के सभी मैच तय समय पर होंगे। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में आईपीएल की किसी टीम को खेलने से रोकने पर आदेश देने से इनकार कर दिया। इससे पहले कोर्ट से मांग की गई थी कि चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और राजस्‍थान रॉयल्‍स के मैच खेलने पर प्रतिबंध लगाया जाए।
                             आगे की स्‍लाइड में पढ़ें: गावसकर का नाम ही क्‍यों?

Thursday 27 March 2014

Virender Sehwag Hits Century In County Cricket Latest News In Hindi

अबू धाबी. टीम इंडिया के स्टार ओपनर रहे वीरेंद्र सहवाग फॉर्म में लौटते नजर आ रहे हैं। लंबे समय से सेंचुरी के लिए तरस रहे वीरू ने चैंपियन काउंटी मैच में बतौर कप्तान 109 रन की पारी खेली। उनके शतक के दम पर मेरिलबॉन क्रिकेट क्लब ने डरहम टीम को 6 विकेट से हराया।
 टीम से बाहर घूम रहे थे वीरेंद्र सहवाग, कप्तान बनकर जड़ा तूफानी सैकड़ा
चार दिवसीय मुकाबले में एमसीसी क्लब को आखिरी पारी में 224 रन का टारगेट मिला था। कप्तान वीरेंद्र सहवाग के शतक (109 रन) और समित पटेल की नाबाद 48 रन की पारी के दम पर एमसीसी ने 4 विकेट के नुकसान पर उसे हासिल कर लिया।

LIVE Mahendra Singh Dhoni Involved In IPL Spot Fixing Case News In Hindi

नई दिल्ली. श्रीनिवासन ने अपने रुख पर यू-टर्न लेते हुए बीसीसीआई अध्यक्ष का पद छोड़ने के लिए हामी भर दी है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि वे बीसीसीआई प्रेसिडेंट का पद छोड़ रहे हैं। वे जांच खत्म होने तक अध्यक्ष पद नहीं संभालेंगे। 
IPL SPOT-FIXING CASE: श्रीनिवासन ने छोड़ा BCCI अध्यक्ष का पद, धोनी का नाम भी आया
 
 सुप्रीम कोर्ट ने उनके स्थान पर सुनील गावसकर को अंतरिम अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा है। गावसकर के पास क्रिकेट का अच्छा अनुभव है इसी वजह से कोर्ट ने उनका नाम आगे किया है।
सुप्रीम कोर्ट ने साथ ही राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के जांच पूरी होने तक खेलने पर रोक लगाई है। यदि 16 अप्रैल से पहले कोर्ट किसी निर्णय पर नहीं पहुंचता तो ये दोनों टीमें इस साल के टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगी।

ICC Twenty 20 World Cup Special Stumps News In Hindi

मीरपुर. ट्वेंटी20 वर्ल्ड कप में मैच जीतने की खुशी में खिलाड़ी स्टंप्स साथ नहीं ले जा पा रहे हैं। आईसीसी ने टूर्नामेंट को नया रंग देने के लिए खास तरह के स्टंप्स को लॉन्च किया है।
T-20 वर्ल्ड कप के 'लल्लन टाप' स्टंप्स, एक गिल्ली है iPhone जितनी महंगी
 
ये स्टंप्स इतने महंगे हैं कि कंपनी हर मैच के लिए अलग स्टंप्स नहीं दे सकती। यहां तक कि चैंपियन टीम का कप्तान भी इन्हें घर नहीं ले जा सकता। क्रिकेट मैचों में अकसर जीत के बाद कप्तान एक स्टंप अपने साथ ले जाते हैं, लेकिन यहां उन्हें इसकी इजाजत नहीं। 

Wednesday 26 March 2014

Former Indian Cricketer Kapil Dev Latest News In Hindi

मुंबई. वर्ल्ड कप-1983 पर आधारित एक फिल्म बनाई जाएगी, जिसमें कपिल देव और सुनील गावस्कर काम कर सकते हैं। संजय पूरन सिंह इस फिल्म को निर्देशित करेंगे। फिल्म का नाम संभवत: ‘1983’ होगा। संजय ने कहा, "मैं 1983 के वर्ल्ड कप क्रिकेट पर फिल्म निर्देशित करने को लेकर रोमांचित हूं। मैं इस बात से हैरान हूं कि अब तक किसी ने इस पर फिल्म क्यों नहीं बनाई। हम अभी इसकी कहानी पर काम कर रहे हैं और साल के अंत में इसकी शूटिंग शुरू होगी।"
 कपिल-गावस्कर फिर उतरेंगे मैदान पर, जिताएंगे भारत को ‘वर्ल्ड कप-1983’!
संजय ने कहा, "मेरी फिल्म में दो किरदार कपिल देव और सुनील गावस्कर से प्रेरित होंगे। इस फिल्म में कपिल देव और सुनील गावस्कर काम करेंगे या नहीं इस बारे में बात करना अभी जल्दबाजी होगी।" चर्चा है, इस फिल्म में सुनील गावस्कर और कपिल देव अतिथि कलाकार के तौर पर काम कर सकते हैं।

Saturday 22 March 2014

T-20 World Cup 2014 : Super-10 India Win The Match Latest News In Hindi

खेल डेस्क. टी-20 वर्ल्ड कप की असल शुरुआत हो चुकी है। क्रिकेट विशेषज्ञों के पहले मुकाबले के लिए टीम इंडिया के प्रदर्शन को लेकर तर्क-वितर्क का दौर भी समाप्त हो गया है। सुपर-10 के पहले मुकाबले में भारत ने पहले पाकिस्तान को आसानी से 150 रन (130 रन) के अंदर रोकने में कामयाबी हासिल की। फिर उसके बाद धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 9 गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली।
धोनी के धुरंधर आ गए फॉर्म में, जानें टीम इंडिया की जीत के पांच कारण 
टूर्नामेंट में भारत का विजयी आगाज बाकी की टीमों के लिए खतरे की घंटी की तरह है। क्योंकि, 2007 में भी भारत ने अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ ही जीत के साथ की थी।

Friday 21 March 2014

Ind Vs Pak t20 World Cup 2014 Match Preview News In Hindi

मीरपुर. आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के जिस मुकाबले का सभी फैन्स को बेसब्री से इंतजार था, वह आज शाम 7 बजे खेला जाएगा। सुपर-10 के पहले मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। वर्ल्ड कप और इंडिया-पाकिस्तान के बीच एक अजब संयोग जुड़ा हुआ है।
T-20 WC: आफरीदी और अकमल ब्रदर्स होंगे टीम इंडिया के लिए खतरा
 
बात चाहे वनडे की हो या टी-20, वर्ल्ड कप के किसी भी मैच में इंडिया पाकिस्तान से नहीं हारी। टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें कुल 3 बार टकराई हैं, जिसमें हर मैच में इंडिया विनर रही है। 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप में एक मैच टाई भी हुआ था, लेकिन उसमें भी बॉल-आउट के जरिए भारतीय टीम विजयी रही थी।

Wednesday 19 March 2014

Virender Sehwag Targets ICC Cricket World Cup 2015 News In Hindi

नई दिल्ली. खराब फॉर्म के चलते काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे वीरेंद्र सहवाग ने आईपीएल-7 में शानदार प्रदर्शन करते हुए वापसी का वादा किया है। दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान रहे सगवाग इस सत्र में किंग्स इलेवन पंजाब से खेलेंगे। 
 सहवाग की वापसी में IPL बनेगा 'बड़ा हथियार', जानें उनके मन की बात
टेस्ट क्रिकेट में दो ट्रिपल सेंचुरी के साथ वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले वर्ल्ड के एकमात्र बल्लेबाज सहवाग ने कहा, "मैं अभी संन्यास लेने के बारे में नहीं सोच रहा। मैं अभी दो-तीन साल तक और बेहतरीन प्रदर्शन करने में सक्षम हूं और यह बात मैं किंग्स इलेवन के लिए खेलते हुए साबित करूंगा।"

LIVE Mahendra Singh Dhoni News In t20 World Cup 2014 Hindi

मीरपुर. आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के पहले प्रैक्टिस मैच में मिली 5 रन की हार ने टीम इंडिया के हौसले और बुलंद कर दिए हैं। नेट प्रैक्टिस के दौरान टीम का भरपूर जोश देखने को मिल रहा है। 
 T-20 WC की तैयारी : धोनी ने 10 गेंदों में ठोके 52 रन, रहे नॉटआउट!
मंगलवार को हुई नेट प्रैक्टिस के दौरान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जमकर अभ्यास किया। अमित मिश्रा की गेंदबाजी का सामना करते हुए उन्होंने लगातार 10 गेंदों में बाउंड्री ठोकी। 52 रन की तेज-तर्रार पारी के दौरान उन्होंने पहली 6 गेंदों पर छक्के जड़े। उसके बाद आखिरी 4 गेंदों पर उन्होंने चौके लगाकर अपना पचासा महज 10 गेंदों में पूरा कर लिया।

Saturday 15 March 2014

Oscar Pistorius Killed Model Girlfriend News In Hindi

जोहानिसबर्ग. नकली पैरों के साथ ओलिंपिक में सक्षम एथलीट्स को टक्कर देने वाले स्टार ब्लेड रनर ऑस्कर पिस्टोरियस अब हत्यारे के नाम से चर्चा में हैं। पिछले साल वेलेन्टाइन्स डे पर उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड रीवा स्टीनकैंप की हत्या की थी, इस बात की पुष्टि हो चुकी है।
 ओलिंपिक स्टार ऑस्कर ने टॉयलेट में की थी प्रेमिका की हत्या, देखें तस्वीरें
साउथ अफ्रीकी पुलिस द्वारा जारी की गईं वारदात के वक्त की तस्वीरें पिस्टोरियस के गुनाह की गवाही देती हैं।
 डेली मेल पर जारी हुई रिपोर्ट के मुताबिक पिस्टोरियस ने एक झगड़े के बाद रीवा की गोली मारकर हत्या की थी। खुद का बचाव करने के लिए उन्होंने कहा था कि उन्होंने अनजाने में रीवा को गोली मार दी।

Icc Twenty 20 Cricket World Cup Opening Ceremony News In Hindi

ढाका. आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है। इतिहास में पहली बार 16 टीमों के बीच होने जा रहे फटाफट क्रिकेट के घमासान की ओपनिंग सेरेमनी में इंडियन और अमेरिकन म्यूजिक का समागम देखने को मिला। इंडिया के ऑस्कर विनर एआर रहमान ने अमेरिकन पॉप स्टार एकॉन के साथ परफॉर्मेंस दी।
 18 करोड़ रुपए में हुआ 5वें T-20 वर्ल्ड कप का ओपनिंग कॉन्सर्ट, देखें तस्वीरें
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बंगबंधु नेशनल स्टेडियम में इस ओपनिंग सेरेमनी कॉन्सर्ट का आयोजन किया। कॉन्सर्ट में दो वर्ल्ड क्लास गायकों के साथ बांग्लादेश के लोकल बैंड और आर्टिस्ट्स ने भी अपनी अपनी कला का प्रदर्शन किया।

Friday 14 March 2014

Shahid Afridia t20 Cricket World Cup News In Hindi

खेल डेस्क. पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी फुल कॉन्फिडेंस में हैं। टी-20 वर्ल्ड कप से पहले उन्होंने दावा किया है कि उनकी टीम इस फॉर्मेट में नंबर 1 है और वही यह खिताब जीतेगी।
T-20 WC: आफरीदी का अनोखा रिकॉर्ड, टी-20 में जमकर बांटते हैं छक्के
आफरीदी छक्के लगाने के लिए मशहूर हैं। वनडे इतिहास में उन्होंने रिकॉर्डतोड़ 333 छक्के लगाए हैं। टी-20 में भी वे 41 छक्के लगा चुके हैं। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि वनडे में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले आफरीदी ने टी-20 में सबसे ज्यादा छक्के खाए भी हैं। उनकी बॉलिंग पर अब तक सबसे ज्यादा इंटरनेशनल टी-20 छक्के लगे हैं।
                              आगे क्लिक कर पढ़ें, किस बॉलर ने लुटाए हैं सबसे ज्यादा चौके

Captain Mahendra Singh Dhoni t20 Cricket World Cup Record

नई दिल्ली. टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप में टीम को विनर बनाकर हिट हुए थे। उन्हें सीमित ओवर क्रिकेट का एक्सपर्ट माना जाता है। मैच चाहे किसी भी स्थिति में क्यों न हो, वे अपने बल्ले के कमाल से उसका पासा पलट सकते हैं। बैटिंग में भले ही धोनी हिट हैं, लेकिन एक मोर्चा ऐसा भी है जिसमें वे अब तक पिछड़े हुए हैं।
 T-20 के सबसे 'फिसड्डी' चैंपियन हैं कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, जानें आंकड़े
धोनी ने टी-20 इंटरनेशनल में पिछले 7 सालों में 43 मैच खेले हैं, जिनकी 40 पारियों में उन्होंने 772 रन बनाए हैं। हैरानी की बात यह है कि इंटरनेशनल टी-20 की किसी भी पारी में वे अब तक 50 का आंकड़ा पार नहीं कर पाए हैं।

Thursday 13 March 2014

ICC T-20 World Cup 2014 : Suresh Raina Latest News In Hindi

मुंबई. बाएंं हाथ के धमाकेदार बल्लेबाज सुरेश रैना टी-20 वर्ल्ड कप में शतक बनाने वाले चार बल्लेबाजों में अकेले भारतीय हैं, जो रविवार से बांग्लादेश में शुरू हो रहे पांचवें ट्वेंटी-20 वर्ल्ड कप की टीम का हिस्सा हैं।
 इस इंडियन ने शतक लगाकर रचा था इतिहास, क्या फिर दोहरा पाएगा कारनामा?
टेस्ट और वन-डे टीम से बाहर चल रहे रैना ने वेस्ट इंडीज में 2010 में हुए टी-20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच छक्कों और नौ चौकों की मदद से 101 रन बनाए थे। रैना इस बार भी टीम में शामिल हैं और टीम इंडिया उनसे इसी प्रकार के प्रदर्शन की उम्मीद रखेगी।
                  आगे क्लिक कर पढ़ें, और किन क्रिकेटर्स ने टी-20 वर्ल्ड कप में शतक लगाए हैं

T-20 World Cup 2014 : Yuvraj Singh Latest News In Hindi

खेल डेस्क. टी-20 वर्ल्ड कप की चर्चा हो और युवराज छूट जाएं हो ही नहीं सकता। बांग्लादेश की मेजबानी में वर्ल्ड कप को शुरू होने में कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। फील्डिंग में चीते सी फुर्ती वाले युवराज सिंह टूर्नामेंट में इंडिया के लिए खास हो सकते हैं।
 T-20 वर्ल्ड कप के सिक्सर किंग युवी, जानें अब तक किए कौन-से कमाल
उन्होंने कई मौकों पर टीम के लिए ऑल राउंडर की भूमिका निभाई है। रविंद्र जडेजा एकमात्र ऑल राउंडर टीम इंडिया में हैं। युवी और रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों पक्षों में मजबूत हैं।
आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सातवें संस्करण के लिए धुआंधार बल्लेबाज युवराज सिंह को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 14 करोड़ रुपए में खरीदा है।

Wednesday 12 March 2014

IPL-7 Latest News In Hindi

नई दिल्ली. आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के सातवें संस्करण के मुकाबले बांग्लादेश, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और इंडिया में खेले जाएंगे। सूत्रों के अनुसार, एक बैठक के बाद बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने यह निर्णय लिया है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला भारत में खेला जाएगा।
 IPL कार्यक्रम का एलान: फाइनल एक जून को भारत में, बांग्लादेश में भी होंगे मैच
तीन चरण में होंगे मुकाबले
कुल मैच 16 अप्रैल से 1 जून के दौरान 
पहला चरण: यूएई में 16 से 30 अप्रैल के बीच 
दूसरा चरण: 1  से 12 मई तक भारत या बांग्‍लादेश में 
तीसरा चरण: 13 मई से भारत में

Tuesday 11 March 2014

Former Indian Captain Sourav Ganguly Latest News In Hindi

खेल डेस्क. भारत की मेजबानी में कोलकाता के ईडेन गार्डन में खेला गया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच इतिहास के पन्नों में अमर हो गया। बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी-2001 का दूसरा मुकाबला 11 मार्च को शुरू हुआ था। इन पांच दिनों में भारतीय खिलाड़ियों ने कई रिकॉर्ड बनाए।
सचिन से लेकर ‘किंग खान’ तक मानते हैं दादा की 'दबंगई', जानें क्या हैं फैक्ट्स
 टर्बनेटर नाम से प्रसिद्ध हरभजन सिंह ने पहली पारी में जहां हैट्रिक लगाई वहीं, वीवीएस लक्ष्मण ने 281 रन बनाने के साथ तीसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 376 रन की साझेदारी की।हम आपको भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक सौरव गांगुली द्वारा बनाए गए अब तक के अटूट रिकॉर्डों के बारे में बताएंगे।
           आगे क्लिक कर जानें, गांगुली के उन रिकॉर्डो के बारे में जिसे आज तक कोई तोड़ नहीं पाया

Icc Twenty 20 Cricket World Cup Oldest Players News In Hindi

खेल डेस्क. आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज आगामी 16 मार्च को क्वालिफायर टीमों के मुकाबलों से होगा। 16 टीमों के बीच खेले जा रहे टूर्नामेंट को लेकर फैन्स काफी उत्साहित हैं।
 टी-20 वर्ल्ड कप के 'सीनियर सिटिजन', 11 'बूढ़े' देंगे युवाओं को टक्कर
टूर्नामेंट की खास बात यह है कि मैच एशियाई मैदानों पर होंगे। मतलब चौकों और छक्कों की बरसात। टी-20 क्रिकेट की शुरुआत क्रिकेट में कम होते लोगों के इंटरेस्ट के कारण हुई थी। यह क्रिकेट का सबसे युवा फॉर्मेट है।
आगे क्लिक कर जानिए, किन कारणों से टीमों ने युवाओं के स्थान पर इन बुजुर्गों को दी है टीम में जगह...

Shikhar Dhawan In t20 World Cup 2014 Latest News In Hindi

नई दिल्ली. टीम इंडिया के स्टार ओपनर शिखर धवन फॉर्म में लौट आए हैं। टी-20 वर्ल्ड कप में वे अपने पुराने फॉर्म से सभी टीमों की बैंड बजाने के लिए तैयार हैं।
 फॉर्म में लौट आए हैं शिखर धवन, टी-20 वर्ल्ड कप में मचाएंगे धमाल!
पिछले साल शिखर धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली टेस्ट से जबरदस्त वापसी की थी। वह उनका पहला टेस्ट मुकाबला था और उन्होंने रिकॉर्डतोड़ डेब्यू पारी खेलकर अपना दमखम दिखा दिया। घरेलू मैदानों पर हुए वनडे मैचों में उन्होंने जमकर धमाल मचाया, लेकिन जैसे ही टीम का कारवां साउथ अफ्रीका पहुंचा, धवन पूरी तरह फुस्स हो गए।